पीलीभीत, नवम्बर 25 -- मझोला। एसके पब्लिक स्कूल मझोला में चल रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल का आरंभ विद्यालय के प्रबन्धक जगजीत सिंह प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह , प्रधानाचार्य मोहनचन्द्र तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती माँ को मालार्पण कर किया। खेल समारोह में सभी बच्चों के माता-पिता ने पधार कर सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। जूनियर बालक वर्ग खो-खो में न्यू ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल को पीछे कर अल्कैमिस्ट अकैडमी खटीमा ने जीत प्राप्त की। जूनियर बालिका वर्ग खो-खो टीम में एसके पब्लिक को हराकर न्यू ज्ञानदीप पब्लिक ने जीत प्राप्त की। सीनियर बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में नोजगे पब्लिक स्कूल एच. को हराकर एसके पब्लिक स्कूल ने जीत प्राप्त की। सीनियर बालक वर्ग में खो-खो ख...