गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- परेशानी विजयनगर के के-ब्लॉक के छोटे पार्क नलकूप का पानी उतरने हो रही परेशानी, बोतल का पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर हो रहे मौहल्ले के लोग गाजियाबाद, संवाददाता। विजयनगर क्षेत्र के के ब्लॉक स्थित छोटे पार्क के आसपास बने जीडीए फ्लैट के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। पिछले तीन दिनों से करीब 80 घरों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही। मजबूरी में लोगों को बोतल खरीदकर रोजमर्रा के काम निपटाने पड़ रहे हैं। विजयनगर के वार्ड-तीन में पेयजल आपूर्ति के लिए रामलीला मैदान, जे ब्लॉक और तिकोना पार्क में नलकूप लगे हुए हैं। नवंबर के तीसरे सप्ताह से विजयनगर में रेतीले पानी की सप्लाई की वजह से निगम ने जांच शुरू की तो के ब्लॉक के छोटे पार्क के 10 एचपी के नलकूप का जलस्तर नीचे जाने की बात सामने आई। इसके बाद इस नलकूप को बंद कर...