भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। बीते तीन दिन से रात का पारा 29.2 डिग्री सेल्सियस पर ही ठहरा हुआ है। जबकि दिन के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं गुरुवार की सुबह से ही सूरज ने तपिश बढ़ानी शुरू की तो दोपहर 12 बजे तक गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बुरा कर दिया था। हालांकि दोपहर बाद करीब एक बजे आसमान में बादल छाए और बिजली भी कड़की, लेकिन दोपहर बाद डेढ़ बजे तक बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी थी। हालांकि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.बीरेंद्र कुमार बताते हैं कि शनिवार तक हल्की बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। तब तक लोगों को गर्मी व उसम का सामना करना ही पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...