उन्नाव, अक्टूबर 30 -- अचलगंज। भैंसई गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित आम की बाग में गुरुवार सुबह तीन दिन से लापता वृद्ध का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गई। चरवाहों की सूचना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच-पड़ताल और साक्ष्य संकलन के बाद शव पुलिस ने पीएम को भेजा। पीएम में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया। अचलगंज थानाक्षेत्र के भैंसई गांव के रहने वाले वृद्ध राम आसरे उर्फ पुतई पुत्र चंद्रिका 27 अक्तूबर से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर भाई रजोले ने बुधवार को थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लापता रामआसरे का शव गुरुवार सुबह मवेशी चराने गए चरवाहों ने गांव निवासी वीरेंद्र द्विवेदी के आम की बाग में पड़ा देखा तो दंग रह गए। चरवाहों ने भागकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। मामले की जानकारी होने पर...