चंदौली, जनवरी 29 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव के प्राथमिक स्कूल के समीप मंगलवार की दोपहर 70 वर्षीय रामजनम का शव मिला। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। वही पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के ढोढ़ीया गांव निवासी 70 वर्षीय रामजनम बीते तीन दिन से गायब थे। इस दौरान परिजन काफी खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वही मंगलवार की दोपहर गौसपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप शव मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के बड़े पुत्र स्नेही राम ने बताया पिता तीन दिनों से लापता थे। सगे संबंधियों के यहां तलाश की गई थी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। डेढ़वाल चौकी प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि शव पीए...