पीलीभीत, मई 1 -- बीसलपुर, संवाददाता। गांव इमलिया मरौरी में तीन दिन पूर्व घर से रहस्यमय ढंग से लापता हुई युवती का शव गांव के बाहर एक खेत में झाड़ियां के बीच बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव इमलिया मरोरी के हरिशरण लाल की पुत्री 27 वर्षीय अंशिका बीते 27 अप्रैल को दिन में 11 बजे घर से बाहर गई थी। इसके बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन की गई पर युवती का पता नहीं चल सका। युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर 28 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। गांव के लोग जब बुधवार को खेतों पर जा रहे थे। तभी रोड के किनारे झाड़ियों से दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने देखा तो युवती का शव पड़ा था। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला मय पुलिस टीम के पहुंचे और शव बाहर निकाल...