लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 6 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के चादांमाऊ गांव में बुधवार से लापता युवक का शव रोड किनारे पानी भरी खाई में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची हैदराबाद पुलिस व सीओ रमेश कुमार तिवारी ने पानी भरे खाई से शव को निकालकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मितौली क्षेत्र के गांव विशोखर निवासी 30 वर्षीय संतू पुत्र रामदयाल शर्मा बुधवार को नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव बेहटा अपनी बहन के यहां गया था। वहां से घर आते समय तीन बजे से लापता हो गया। पत्नी कल्पना देवी ने मितौली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया था। मृतक की पत्नी कल्पना देवी ने बताया कि शनिवार दोपहर को भीखमपुर-ममरी मार्ग के गांव चादांमाऊ में अशर्फी लाल यादव के खेत के पास रोड़ से सटे खाई में शव देखने सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। शव की पहचान संतू के रू...