कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- सैनी कोतवाली के गरई निवासी ज्ञान सिंह पटेल पुत्र राम बहादुर ने रविवार को सैनी पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसका पुत्र राजाराम (22) चार सितंबर से गायब है। वह घर से भंडारा का प्रसाद खाने निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। नात-रिश्तेदारियों में भी पता कराया गया। इसके बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल रही है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...