मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- गोरौल,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव में मौसेरी बहन की शादी में आये किशोर का बुधवार को शव बाया नदी से बरामद हुआ। सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत परसौना निवासी अरविंद साह का 13 वर्षीय पुत्र अंकुश सोमवार से लापता था। उसका शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। अंकुश के पिता अरविंद साह ने सोमवार को गोरौल थाना में केस दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि साढ़ू मुकुल साह की पुत्री की 24 नवंबर को शादी थी। इसमें शामिल होने सपरिवार आए हुए थे। इसी बीच सोमवार को अंकुश गायब हो गया। काफी खोजबीन पर भी उसका कोई अता-पता नहीं चला। बुधवार को चकस्वरूपन गांव के निकट रेलवे पुल के नीचे वाया नदी में शव मिलने की सूचना मिली। वहां पहुंचकर देखा कि नदी किनारे अंकु...