सीतापुर, जुलाई 14 -- अटरिया, संवाददाता। सिधौली बिजली उपकेन्द्र ग्रामीण के गंधौली फीडर से निकली जयपालपुर लाइन ब्रांच शुक्रवार रात दस बजे से खोल दी गई थी। तीन दिन बाद भी इस लाइन को जोड़ा नहीं गया है जिस वजह से क्षेत्र के करीब 50 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई है। तीन दिन पहले जयपालपुर बिजली लाइन में फाल्ट बताकर लाइन को खोल दिया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अभी तक फाल्ट सही नहीं कराया गया है। जिस वजह से ससेना, कसावां, पानपुर, चंदौली, बिराहिमबाद, कोड़रिया, गुलालपुर, नई बस्ती, चंदेसुआ, चंदीपुर, चंदिकापुर, बल्देवपुर, भीखीपुर, जयपालपुर, केवलहार, कमोलिया, त्रिलोकपुर सहित अन्य गांवों की आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन से लगातार आपूर्ति ठप है। शिकायत के लिए ग्रामीण सिधौली ग्रामीण के एसडीओ आशुतोष गुप्ता को फोन मिला...