मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- नगर में तीन दिन से राशन वितरण नहीं होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह से नाराजगी जताई तो उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को तलब कर राशन विक्रेताओं का जवाब-तलब करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह से नाराजगी जताई कि नगर में लगातार तीन दिन से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को तलब कर जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि राशन डीलर अपने आंदोलन के सिलसिले में बाहर हैं। इसी वजह से दिक्कत आई है। उप जिला अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि राशन डीलर्स से जवाब तलब किया जाए। इस दौरान शिवेंद्र गुप्ता, डॉक्टर आफताब हाशमी, पवन ...