गंगापार, जून 29 -- करमा स्थित जलनिगम की ओर से लगाये गए ट्यूबवेल का स्टार्टर जल जाने से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे पेयजल की समस्या हो गई है। करमा में लगे ट्यूबवेल से करमा सहित आसपास के गांवों में नल द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती है। तीन दिन पहले वहां लगा स्टार्टर जल गया और पानी की आपूर्ति बंद हो गई। नल में पानी न आने से कनेक्शन धारकों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। करमा के सौरभ जायसवाल, धर्मेंद्र साहू, मोहम्मद अजीम, दिलीप कुमार, विनोद केसरवानी आदि ने संबंधित अधिकारियों से अतिशीघ्र स्टार्टर बनवाने और पेयजल आपूर्ति चालू कराने की मांग की है जिससे लोगों को पीने का पानी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...