सुल्तानपुर, मई 2 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। संविदा लाइनमैन छंटनी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। नतीजा तीन दिन से खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिससे 40 परिवार भीषण गर्मी में रात को जागकर काट रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र दियरा से बरौंसा, दियरा, मोतिगरपुर, पहाड़पुर सराय भीखम, इंडोडेच सहित पांच फीडर की सप्लाई होती है। प्राइम वन कंपनी ने टेंडर लेकर पूर्व में रखे गए लाइनमैंनो की छंटनी व आन लाइन हाजिरी शुरू करने का निर्देश दिया है। जिससे दो दिनों से लाइनमैन इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण सप्लाई में खराबी आने पर उसे विभाग ठीक नहीं करवा पा रहा है। यही नहीं मोतिगरपुर फीडर से संचालित डीगूरपुर बनकेगांव मे लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर तीन दिन से फुंका पड़ा है। जिससे 40 परिवार भीषण गर्मी में अंधेरी रात में रहने को भ...