पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- कलीनगर। तीन दिन से गायब युवक का शव कलीनगर रोड के किनारे पड़ा मिला। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रम्पुरा फकीरे के रहने वाले दयाशंकर का बेटा अमन 25 तीन दिन पहले घर से अचानक गायब हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार को अमन का शव कलीनगर मोड़ पर प्रहलादपुर गांव में गेहूं के खेत के पास पड़ा मिला। पास में ही बाइक और जहरीले पदार्थ का पाउच भी पड़ा हुआ था। जानकारी लगते ही परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...