हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार। गंगा में सिल्ट बढ़ने के बाद बीते शनिवार की यूपी सिंचाई विभाग ने गंगनहर में पानी की निकासी को रोक दिया था। शनिवार को गंगा में दस हजार तीन सौ पीपीएम सिल्ट दर्ज की गई थी। गंगनहर का पानी रोके जाने के बाद दिल्ली एनसीआर में पानी का संकट गहरा सकता है। गंगा कैनाल के जेई दिनेश वर्मा ने बताया कि जब सिल्ट की मात्रा सात हजार पीपीएम से कम हो जाएगी। तभी गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सोमवार को गंगनहर में सिल्ट की मात्रा नौ हजार पीपीएम रिकॉर्ड हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...