गंगापार, दिसम्बर 17 -- घर से शौच को निकली आंगनवाड़ी सहायिका लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई खबर नहीं मिली। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की है। मऊआइमा इलाके के सकरामऊ निवासी सुरेश कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी 37 वर्षीय रेखा देवी जो गांव में आंगनवाड़ी सहायिका हैं। 15 दिसम्बर को तीन बजे घर पर शौच के लिए कह कर गई। परन्तु आज तक वापस नहीं लौटी। सुरेश कुमार किसी अन्होनी की आशंका से सहमे हुए हैं। सुरेश कुमार ने मऊआइमा थाने में रेखा देवी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...