शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पापा आए थे छोड़कर चले गए... मेला दिखाएं और झूला भी झुलाया फिर पापा चले गए, यह शब्द 4 वर्ष की मासूम बच्ची संध्या बार बार कह रही है, लेकिन घर वालो का नाम पता ठीक से न बता पा रही है। यह शब्द पिछले तीन दिनों नवादा इंदेपुर स्थित वन स्टाप सेंटर चाइल्डलाइन की देखरेख में बच्ची कह रही है। बच्ची की पीड़ा को समझते हुए टीम भी आसपास के थानों से संपर्क बनाए हुए, जिससे कि बच्ची परिजनों तक पहुंच सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया है कि चाइल्डलाइन टीम को संध्या नाम की बच्ची मिली है, जोकि अपने पिता का नाम रामऔतार व माता का नाम पूजा व उम्र 4 साल बता रही है। उक्त बच्ची 17 अप्रैल को रात्रि 1:10 बजे थाना जलालाबाद से प्राप्त हुई है। बालिका अपने पते के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। किसी को कोई ...