रांची, सितम्बर 24 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड में पिछले तीन दिनों से अंधकार छाया हुआ है। अड़की पावर सब स्टेशन में लगा ट्रांसफॉर्मर वज्रपात की चपेट में आने से जल गया है। विद्युत विभाग के अभियंता अब तक केवल इतना पता लगा सके हैं कि यहां लगे 1.5 एमवीए और 5 एमवीए दोनों ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिजली संकट से सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। अस्पतालों में चिकित्सकों और मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने से इलाज प्रभावित हो रहा है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई रुक गई है और मोबाइल फोन बंद हो चुके हैं। दुकानदारों का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित है। बिजली गुल रहने से ग्रामीण परिवार शाम को जल्दी भोजन कर छोटे-छोटे सोलर लाइट या दीयों के सहारे रात गुजारने को विवश हैं। लगातार अंधेर...