बिजनौर, सितम्बर 11 -- बिजनौर। गुलदार के हमले में हर्षित की मौत के बाद एसडीओ ज्ञान सिंह केनेतृत्व में वन विभाग की टीम ने नया गांव में कांबिंग कर सर्च ऑपरेशन चलाया। एसडीओ ज्ञान सिंह ने कहा कि गुलदार ने कुत्ते को खा लिया है। अभी दो से तीन दिन गुलदार के शांत रहने की उम्मीद है। एसडीओ ज्ञान सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने नजीबाबाद के गांव नयागांव में जाकर कॉबिंग की। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि गांव में अस्थायी कैम्प खोला गया है। गुलदार जब तक पकड़ा नहीं जाएगा वन विभाग की टीम कैम्म में रहेगी। उन्होंने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए हैं । गुलदार को तलाशने के लिए ड्रोन उड़ाया गया। थर्मल ड्रोन में बुधवार को गुलदार की हीट कैप्चर हुई थी। गुलदार ने कुत्ते को खाया भी है। तीन दिन तक गुलदार के शांत रहने की उम्मीद है। ग...