नई दिल्ली, जनवरी 28 -- उत्तराखंड में मंगलवार से अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी। 31 के बाद तीन दिन हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि दिन में धूप खिल रही है, दून का तापमान ही 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रात को ठंडी हवाएं चलने की वजह से तापमान में कमी आई है। दून में रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बताया कि 31 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार है। एक फरवरी को प्रदेशभर में और दो फरवरी को तीन पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश होगी। इन तीनों दिनों में तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार भी बने हैं। मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट यूएसनगर में मंगलवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हरिद...