सहरसा, नवम्बर 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सहरसा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए , सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक चौराहों, संवेदनशील स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वही एसपी के निर्देश पर यातायात थाना पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौक चौराहों पर भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले, सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ी करने, बिना हेल्मेट वाहन चलाने, ट्रिपल लोडिंग वाहन चालकों से जुर्माना वसुला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों के दौरान अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से पा...