बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। 21 से 23 नवंबर तक लगभग 3172 वाहनों का चालान किया गया। 31 लाख 37 हजार 400 रुपये का जुर्माना किया गया है। सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट के 2483 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 62 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 83 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 28 वाहन, तीन सवारी के 150 वाहन, नो-पार्किंग-गलत स्थान पर पार्किंग के 65 वाहन, गलत नम्बर प्लेट के 29 वाहन, ओवर स्पीडिंग के 22 वाहन, काली फिल्म लगे पांच वाहन, चालक द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चार वाहन शामिल हैं। इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाये जाने वाले पांच वाहनों को सीज भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न...