प्रयागराज, अगस्त 11 -- झूंसी क्षेत्र के किसी न किसी मोहल्ले में जलकल विभाग की लापरवाही के चलते पेयजल की समस्या बनी रहती है। हवेलिया में रक्षाबंधन पर ट्यूबवेल की मोटर जलने की वजह से दो हजार से अधिक की आबादी के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया था, दूसरे दिन नई मोटर लगाई गई। यह एक दिन भी नहीं चल सकी। रविवार को फिर मोटर जलने की वजह से लोग पानी के लिए परेशान हो गए। झूंसी के वार्ड 52 हवेलिया में आए दिन मोटर खराब रहती है। इसकी वजह से लोगों को पेयजल संकट से झूझना पड़ता है। पार्षद गुल्फ़िरोज ने बताया कि नई मोटर आ गई है। मंगलवार सुबह तक लोगों को पानी मिलाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नया ट्यूबवेल भी लग गया है, इसके चालू होते ही जलापूर्ति की समस्या का पूरी तरह समाधान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...