मथुरा, सितम्बर 15 -- थाना गोवर्धन अंतर्गत गोवर्धन-मथुरा रोड पर तीन दिन पूर्व बैंक से साथी बैंक कर्मी के साथ आ रही महिला बैंक कर्मी से की गयी लूट का पुलिस तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। इसके खुलासे में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। सीसी टीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से तलाश की जा रही है। बताते चलें कि गुरुवार शाम जिला सहकारी बैंक गोवर्धन में कार्ररत महिला बैंक कर्मी सुनीता शर्मा बैंक बंद होने के बाद साथी बैंक कर्मी बालकिशन की बाइक पर बैठ कर घर जा रही थी, तभी गोवर्धन-मथुरा रोड पर अडींग के समीप पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाश महिला बैंक कर्मी के हाथ से बैग छीनते हुए महिला को धक्का मारकर भाग गये थे। धक्का लगने से महिला बैंक कर्मी घायल हो गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायल को भर्ती करा पीड़िता की तहरीर प...