भागलपुर, जुलाई 10 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित रहने वाला व्यवसायी प्रदीप कुमार साह का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। व्यवसायी सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे से ही लापता हैं। मामले को लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। जगदीशपुर से भागलपुर तक के कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उधर, परिजनों को किसी अनहोनी की चिंता हो रही है। बुधवार को व्यवसायी की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बताते चलें कि लापता व्यवसायी प्रदीप कुमार साह (46) बलराम साह का पुत्र है। युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति सोमवार सुबह साढ़े दस बजे घर से निकले थे। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...