जामताड़ा, मई 7 -- तीन दिन बाद बहाल हुई बिजली जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के चंद्रदीपा पंचायत अंतर्गत पहाड़िया टोला में 03 मई की रात अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर की चोरी कर लिया था। इसके बाद पूरे गांव में अंधेरा छा गया। वही स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया देवीसन हांसदा को अवगत कराया। मौके पर मुखिया ने तुरंत मामले की सूचना बिजली विभाग को दी। मंगलवार को विभाग के कनीय अभियंता रफीक आलम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया। तीन दिन के अंदर ही ट्रांसफार्मर स्थापित कर गांव में पुनः बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...