अररिया, अगस्त 10 -- बथनाहा, एक संवाददाता तीन दिन पूर्व दोस्तों के साथ नहर में नहाने गये किशोर का शव नहर से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि 15 वर्षीय अब्दुल आलम पिता मो मसौवर बेलाही के पास नहर में नहाने गया था, इस दौरान वह गहरा पानी में चले जाने के चलते डूब गया। स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार दो दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार को तीसरे दिन भद्रेश्वर पुल के पास नहर से उनका शव बरामद हुआ। नहर में बहते हुए शव को देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला। घटना सात अगस्त की है। इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि परिजनों से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह कि...