कौशाम्बी, जनवरी 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के टेवां निवासी मोहन लाल ने बताया कि 13 जनवरी की रात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर रखा बाक्स उठा ले गए थे। बाक्स में बहू के सोने-चांदी के कीमती गहने थे। घटना की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी गई। 14 जनवरी की सुबह ही उमरा नहर के समीप खाली बाक्स पड़ा मिला। पुलिस ने मामले की जांच के बाद गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। चोरों की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...