मुजफ्फर नगर, मई 6 -- तहसील परिसर में तीन दिन बाद तहसीदार के दफ्तर का ताला खुला। सीडीओ ने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर फाइलों की जांच पड़ताल की। तीन दिन पूर्व प्रभारी मंत्री सोमेद्र तोमर ने जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर तहसील का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरन वकीलों ने प्रभारी मंत्री से तहसीलदार की शिकायत की थी। बताया गया था कि फरियादी की फाइल तहसील दफ्तर से महीनों बाद भी नहीं निकल पाती है। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच होने तक तहसीलदार के दफ्तर व कोर्ट पर ताला लगा दिया था। सीडीओ कमलेश कंडावर ने तहसील पहुंच कर दफ्तर का ताला खोलकर जांच पड़ताल की। कई वकीलों के बयान भी दर्ज किए। सीडीओ कमलेश ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...