आगरा, नवम्बर 17 -- आगरा छावनी स्टेशन के पास अर्जुन नगर-बारहखंबा रेल फाटक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया फाटक पर मरम्मत व ओवरहॉलिंग का काम किया जाना है। इस वजह से रेल फाटक 18 नवंबर की सुबह 6 बजे से 20 नवंबर की रात 8 बजे तक फाटक बंद रहेगा। फाटक बंद रहने के दौरान रेलवे ने फाटक से गुजरने वाले सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग खेरिया पुल-ईदगाह-छऊआ नगला मार्ग से गुजारने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...