चंदौली, नवम्बर 11 -- नौगढ़। महुआरी चहलवा जंगल से बीते शनिवार को रहस्यमय तरीके से गायब हुईं 90 भेड़ों को नौगढ़ पुलिस ने रहसताल जंगल से बरामद करके भेड़ पालक विशेषरपुर गांव निवासी शंकर पाल को सुपुर्द कर दिया है। ग्राम विशेषरपुर निवासी भेड़पालक शंकर पाल की करीब 90 भेड़ें शनिवार को समीप के महुआरी चहलवा जंगल में मे चर रही थी। उसी बीच अचानक भेड़ों को गायब हो जाने से परेशान भेड़ पालक ने शंकर पाल ने रविवार को थाना नौगढ़ में सूचना दी थी। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि भेड़ों को सरहसताल जंगल से बरामद कर के भेड़ पालक शंकर पाल को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...