बलिया, दिसम्बर 13 -- बांसडीह। तीन दिन पहले बेटियों के साथ गायब महिला को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि कस्बा की रहने वाली महिला 10 दिसम्बर को संदिग्ध हाल में अपने दो बेटियों के साथ लापता हो गयी। खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। महिला के देवर की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही थी। बताया जाता है कि पुलिस ने महिला तथा उसके बेटियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...