पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।तीन दिन पहले मधुबनी थाना क्षेत्र से गायब तीन बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीनों बच्चों को पुलिस ने खुश्कीबाग पेट्रोल पंप के समीप से बरामद किया है। बच्चों की पहचान मधुबनी थाना के रहमत नगर के 8 वर्षीय विशाल राउत एवं उसका छोटा भाई 6 वर्षीय लालू कुमार तथा उसका 5 वर्षीय पड़ोसी विष्णु कुमार के रूप में हुई है। तीनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे और रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे। परिजनों ने खोजबीन के पश्चात पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बच्चों का पता चला। ये तीनों खुद पेट्रोल पंप पहुंचे थे। कोर्ट में इन तीनों का बयान करा लिया गया है...