बागेश्वर, नवम्बर 14 -- कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने तीन दिन तक सरयू घाटी के गांवों में रहकर लोगों की समस्याएं सुनीं। रात में चौपाल तथा दिन में क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रदेश की अग्रणी विधानसभा में कपकोट को शामिल किया जाएगा। केंद्र तथा राज्य सरकार की योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा। तीसरे दिन विधायक ग्राम पंचायत सूपी के तलाई, पतियासार और अन्य तोकों के साथ ग्राम पंचायत हरकोट, रिखाडी, लोहारखेत में जनसंवाद कर स्थानीय लोगों से भेंट। इस दौरान स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तीन दिवसीय जनमिलन कार्यक्रम के तहत गावों में ही रात्रि विश्राम कर चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकार...