सहरसा, सितम्बर 29 -- सहरसा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की जीवन्त झांकी के दर्शन कराया जाएगा। नवरात्र के अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि के सायंकालीन शुभ मुहूर्त में संध्या छह बजे से रात्रि नौ बजे तक धर्मशाला रोड स्थित भीमसरिया धर्मशाला में यह वृहद आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने बताया कि झांकी में मां के भक्तों को माता के उस स्वरूप का दर्शन होगा, जिस रूप में उनका शास्त्रों में वर्णन किया गया है। बाल ब्रह्मचारिणी, अष्टभुजा धारिणी, शेर पर सवारी, दिव्य आभामंडल, भव्य एवं ओजस्वी स्वरूप का माँ की इस झांकी में भक्तों को दीदार होगा। इसमें देवी के स्वरूप में वो कन्याएँ विराजित होंगी, जिन्होंने राजयोग की विद्या को आत्मसात कर एकाग्रता की शक्ति, संकल्प शक्ति, दृढ़ता की ...