फरीदाबाद, दिसम्बर 12 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को तीन दिनों तक अपने घर में ही डिजिटल अरेस्ट रखा। उसे पहलगाव आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर 14 लाख 27 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना 6 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर के बीच हुई। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर 37 फरीदाबाद निवासी तिलक राज शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। 6 दिसंबर 2025 को उनके पास एक टेलीफोन आया। उन्हें बताया गया कि वह पहलगांव आतंकवादी गतिविधियों में वह शामिल है और उनका आधार कार्ड उनसे लिंक है। अब उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। इस तरीके से अपराधियों ने उन्हें बुरी तरह डरा दिया और उनसे उनके खाते के पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिए। उन्हें भरोसा दिलाया कि...