लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- बिजली विभाग लोगों को सहूलियत देने को महा अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान में बिजली के बिलों का संसोधन,लोड बढ़ाने और नये कनेक्शन कराने की सुविधा देगा। बिजली विभाग सभी खंडो में एक साथ तीन दिन का महाअभियान चलाने जा रहा है।इसमें सभी पावर हाउसो सहित अन्य जगहों पर एक साथ चलाया जाएगा।ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की तमाम तरह की समस्यों का समय रहते एक ही जगह पर निराकरण करने को अभियान चलेगा।इसमें नये कनेक्शन कराने वाले, बिल रिवीजन, मीटर बदलवाने, बिल संसोधन, कनेक्शन का लोड़ बढ़वाने के साथ जिले में लगे स्मार्टमीटरों के बिल न आने, ज्यादा बिल आने सहित तमाम दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...