प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने त्योहारों को देखते हुए अफसरों को तीन दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी सात मार्च तक शहर में जो भी काम हैं, उसे पूरा करा लिया जाए। जिससे लोगों को समस्या न हो। पीडीए, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कहा है। वहीं बिजली विभाग को तारों को ठीक करने और नगर निगम व पंचायती राज विभाग को स्वच्छता के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को सात मार्च को अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर, उनकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...