गाजीपुर, जनवरी 21 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर गांव स्थित टोंस नदी लखुआ घाट के पास तीन दिन से घर से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। असावर गांव के बेलहपुर पुरवा निवासी 20 वर्षीय शेषनाथ राजभर पुत्र रामलाल पिछले तीन दिनों से घर से लापता था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार की सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए घर से नदी के तरफ गए तो शेषनाथ राजभर की लाश को नदी के किनारे देखा। नदी के किनारे लाश होने की सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई। नदी में शेषनाथ राजभर की लाश की सूचना पर परिजन सहित गांव के लोगों की मौके पर भारी संख्या में पहुंच गए। देखते ही देखे यहां लोगों काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। शेषनाथ नदी के पास...