पटना, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद तीन दिनों में 15 लाख 2 हजार 830 रुपये जब्त किए गए है। प्रवर्तन एजेंसियों की सघन जांच में 4 करोड़ 6 लाख 77 हजार 763 रुपये की शराब, 1 करोड़ 64 लाख 57 हजार 820 रुपये का ड्रग्स एवं नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसी तरह 1.60 लाख रुपये की कीमती धातु एवं 2 करोड़ 40 लाख 38 हजार 352 रुपये का मुफ्त बीज व अन्य वस्तुएं जब्त की गई है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकद, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं अथवा अन्य उपहारों के वितरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...