पटना, मार्च 9 -- पटना सहित प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिस कारण लोगों को दिन में और अधिक गर्मी का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी होगी, जबकि रविवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 3 और न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। इसी कारण पटना सहित प्रदेश के 28 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 11.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और सबसे गर्म शहर 33.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा। रविवार को प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम पारा चढ़ा : मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित 29 शहरों के अधिकतम तापमान में और 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ो...