अंबेडकर नगर, दिसम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर। सूफी संत शाह मोहम्मद यूनुस के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी शाह महबूबुल हसन सुहैल का 30वां सालाना उर्स मंगलवार से शुरू होगा। तीन दिन का उर्स 18 दिसम्बर तक सज्जादानशीन हजरत हकीम इरफान अहमद की सरपरस्ती में नगर के अब्दुल्लापुर में आयोजित होगा। उर्स महबूबी में कुरान ख्वानी, मीलाद शरीफ, गुस्ले मजार, तरही कवि गोष्ठी, जुलूसे चादर पोशी, कुल शरीफ के कार्यक्रम होंगे। पहले दिन सुबह कुरान ख्वानी व मीलाद शरीफ की मुबारक बज्म से उर्स का आगाज होगा। रात्रि में महफिले कौव्वाली, गुस्ले मजार और फातिहा होगा। दूसरे दिन कुरान ख्वानी, तरही, कवि गोष्ठी और रात्रि में कौव्वाली के बाद जुलूसे चादर निकलेगा। तीसरे और अंतिम दिन कुल शरीफ के कार्यकम से उर्स महबूबी समाप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...