रामगढ़, अगस्त 8 -- रामगढ़, शहर प्रतनिधि। रांची रोड मरार स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में सीबीएसई की ईस्ट जोन त्रिराज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कर्नल उपाध्याय शामिल हुए। इससे पूर्व झारखंड, बिहार और यूपी से आए प्रतिभागियों ने धनुरासन, मंडूकासन ,वज्रासन लयबद्धता के साथ योग का नृत्य प्रदर्शन किया। पूरी प्रतियोगिता में तीनों राज्यों से 49 विद्यालय सम्मिलित हुए । मुख्य अतिथि कर्नल उपाध्याय ने कहा तीन दिवसीय त्रिराज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की सफलता बता रही है की विद्यालयों में योग की कक्षाएं की अनिवार्यता में विद्यार्थियों की दिनचर्या में किस प्रकार परिवर्तन का स्तंभ खड़ा किया है। निश्चित रूप से विद्यार्थी आज के दौर में पढ़ाई के बोझ तले मानसिक रूप से काफी थक जाते हैं। जिसमें योग उन्हें संजीवनी...