सिमडेगा, अक्टूबर 7 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में तीन दिनी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके पर कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सत्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा और पारस्परिक सद्भाव को सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे कि समाज समुदाय, मंडली, कलिसिया ईश्वर के नजदीक लोग आए। तीन दिवसीय कार्मिक जागृति सभा में मुख्य रूप से रेव्ह शैलेश पौल मिंज रेव्ह जयकांत बड़ाइक के वक्ताओं ने प्रभु के वचनों को लोगों के बीच प्रचार किया। प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अनिल कच्छप, मुकुल, आनन्द बिलुंग, असुन्ता सोरेंग, कोमोलिना सुरिन, दिब्या, सरिता डुंगडुंग, बरदानी केरकेट्टा, ललीता बघवार, आश्रिता केरक...