वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी में एसआईटी ने मंगलवार को तीन दागी फर्मों के संचालकों से पूछताछ की। संचालकों के कारोबार से लेकर सरगना शुभम जायसवाल से रिश्तों के बारे में जानकारी ली। कोतवाली थाने में 28 फर्म संचालकों एवं शुभम जायसवाल तथा उसके पिता भोला प्रसाद पर मुकदमा दर्ज है। मामले में अब तक आधा दर्जन फर्म संचालकों की गिरफ्तारी के साथ ही उनका चालान किया जा चुका है। जांच के क्रम में एसआईटी ने ऐसी ही तीन फर्मों के संचालकों को बुलाकर उनके कारोबार के दस्तावेज की जानकारी ली। एसआईटी के प्रमुख डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि किस तरह सिरप में कोडिन की मात्रा को लेकर खेल चल रहा है, कहां-कहां सप्लाई की जाती थी। इसके बारे में सवाल किए गए। जौनपुर के बाहुबली को उपहार में दी थी लग्जरी कार सोशल मीडिया प...