मधुबनी, अप्रैल 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के लगभग तीन दर्जन शिक्षकों का वेतन आधार कार्ड में अंतर के चलते अटक गया है। इन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा एक सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल और उनके जमा दस्तावेजों में दर्ज आधार विवरणों में भिन्नता पाई गई है। इस वजह से इनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया बाधित हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षकों के दस्तावेजों में नाम, जन्मतिथि या अन्य विवरणों में मामूली असमानताएं सामने आई हैं, जिसके कारण पोर्टल सत्यापन में समस्या उत्पन्न हो रही है। शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे संबंधित शिक्षकों के आधार कार्ड और दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजें। डीईओ जावेद आलम ...