प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान जिलों में निरीक्षण आख्या न प्रस्तुत करने पर तीन दर्जन मंडलीय अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि अपने विभाग की समीक्षा कर हर हाल में महीने की 28 या 29 तारीख को पोर्टल पर अपलोड करें। शुक्रवार को गांधी सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने जिलों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और सुधार लाने के निर्देश दिए। पिछली मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने मंडल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वो हर जिलों में जाएंगे और वहां के जिलाधिकारी से बात कर अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे। शुक्रवार को जब बैठक शुरू हुई और पिछली बैठक के निर्देश पर बात हुई। 1...