बाराबंकी, जून 20 -- बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने लापरवाही के आरोप में तीन थानेदारों को गुरुवार की रात लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस लाइन सभागार में तीन दिन पहले हुई क्राइम मीटिंग में कार्य समीक्षा में कई थानेदार फेल हो गए थे। इसमें हैदरगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी व इसी थाना के अतिरिक्त निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और लोनीकटरा थानाध्यक्ष रहे दौमित्र सेन रावत तीनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दूसरी ओर सफदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक अमित प्रताप सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा,फतेहपुर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना सतरिख, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ संजीत कुमार सोनकर को प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहपुर, प्...