लखीसराय, फरवरी 21 -- लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्पाद पुलिस ने गुरुवार कोअलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन शराब तस्करों के साथ एक शराबी को भी गिरफ्तार किया है। अज्ञात अवस्था में भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब भी बरामद किए हैं। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि उरैन गांव से मिथलेश कुमार को, हलसी गांव वार्ड संख्या सात से सुनील चौधरी को, वार्ड संख्या आठ निवासी चिंटू चौधरी को देसी शराब के साथ तस्करी में पकड़ा। वहीं पवय गांव से सूर्यगढ़ा निवासी सूरन मांझी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि बाईपास सड़क के किनारे से अज्ञात अवस्था में 125 लीटर बियर बरामद किया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...