लखीसराय, अक्टूबर 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के विभिन्न जिला के साथ स्थानीय जिला में पुलिस प्रशासन की सख्ती का शराब तस्करी व शराबी पर कोई असर नहीं दिख रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण उत्पाद विभाग के छापेमारी की कार्रवाई में शराब तस्कर व शराबी की नियमित गिरफ्तारी है। इसी कड़ी में नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस का गुरुवार को भी अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन शराब तस्कर और 14 शराबी की गिरफ्तारी शामिल है। उत्पाद पुलिस ने एक दिन पहले बुधवार को शराब तस्कर समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि गुरुवार को भी शराब तस्करी व शराब सेवन के मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि लखीसराय रेलवे स्टेशन से कवैया थाना क्षेत्र के जयनगर लाल पहाड़ी निवासी नीतीश कुमार ...